विश्व हिंदू महासंघ (शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) द्वारा संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित

शामली। विश्व हिंदू महासंघ (शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य कृष्ण विश्रुतपाणि जी की अध्यक्षता में संगठन विस्तार के  कार्यक्रम मलकपुर गांव के संतोष फार्म हाउस  में  सनातन संस्कृति के रक्षार्थ सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एड0 गजेंद्र सिंह कुंडू जी के साथ आदरणीय आचार्य जी द्वारा उन्हें समाज के प्रति सेवाभाव को ध्यान में रखते हुए संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदान करते हुए विभिन्न पदों पर पटका पहना कर मनोनीत किया है। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्येंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव द्वारा बड़े सुंदर ढंग से किया गया। इस कार्यक्रम में  कैप्टन संजय तोमर निवासी मलकपुर व  सूबेदार मेजर पप्पू कुमार को प्रदेश महासचिव, कैप्टन संजीव तोमर को प्रदेश कोषाध्यक्ष, सूबेदार मेजर रविंद्र सिंह को प्रदेश लेखा परीक्षक, शिवराज ढाका को पिलाना ब्लॉक अध्यक्ष, नरेंद्र नरेंद्र मलिक पिलाना ब्लॉक महासचिव, ओम प्रकाश बड़ौत ब्लॉक संरक्षक, रोहतास सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक छपरौली, महिपाल सिंह तहसील प्रभारी बड़ौत, श्रीमती अनीता कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष, (मातृशक्ति प्रकोष्ठ), सीमा तोमर जिला अध्यक्ष, बागपत (मातृशक्ति प्रकोष्ठ), गीता राणा जिला महासचिव (मातृशक्ति प्रकोष्ठ), कुसुम चौहान खरकड़ी जिला उपाध्यक्ष (मातृ शक्ति प्रकोष्ठ), मधुधामा, जिला उपाध्यक्ष (मातृ शक्ति प्रकोष्ठ) , विनीत कुमार प्रदेश महामंत्री, पंकज शर्मा मेरठ मंडल सचिव, सुशील कुमार सिनौली छपरौली नगर अध्यक्ष, गोपाल भारद्वाज पश्चिम उत्तर प्रदेश महामंत्री, त्रिलोकी नाथ शर्मा जिला महासचिव, देवेंद्र कुमार भोला बड़ौत नगर अध्यक्ष, योगेंद्र सिंह जिला प्रभारी बागपत, कैप्टन विजेंद्र सिंह महासचिव बड़ोद ब्लॉक, हर्ष तोमर  कार्यक्रम सुरक्षा सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया है। जगदीश सिंह सिनौली, कृष्ण पाल सिनौली, नरेश पाल सिनौली, राजेंद्र सिंह सिनौली, सुभाष तोमर लायन, विजय तोमर लायन, मनोज तोमर ,योगेंद्र सिंह, संत कुमार, हेमंत तोमर, सचिन तोमर, सुनील कुमार, लोकेंद्र पुट्ठी, ओमवीर सिंह, गजेंद्र सिंह सिनौली, सुनील आर्य व निकिता तोमर को जिला कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है l संगठन के प्रदेश संरक्षक श्रीपाल ढाका जी ने कहा कि हमें आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि सभी मनोनीत पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण सत्य निष्ठा एवं लगन से निर्वाह करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन का मान सम्मान बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष (मातृशक्ति प्रकोष्) अंजू खोखर व राष्ट्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री दिनेश जी  व श्री जितेन्द्र जैन उपस्थित।ज़िला ब्यूरो शौकीन सिद्दिकी/ कैमरामैन रामकुमार चौहान शामली
 #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment