पीर बेहराम शाह के मजार पर बुधवार से मेला प्रारंभ, दूर-दराज से पहुंचें अकीदतमंद

बिड़ौली/शामली। गांव बिडौली सादात में बुधवार से बिडौली पीर पर मेले का आयोजन शुरू हुआ। बुधवार को पहुचे मेले में जायरीनों, अकीदतमंदों ने शिरकत कर मजार पर ज़ियारत कर मन्नत मांगी। यह मेला क्षेत्र में आस्था और अकीदत का बड़ा केंद्र माना जाता है, जहां दूर-दराज से जायरीन अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं।दरगाह के सज्जादानशी ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से ज्येष्ट माह में लगातार लगाया जा रहा है। माना जाता है कि जब बिडौली सादात एक समृद्ध और आबाद शहर हुआ करता था, तभी से पीर बेहराम शाह का मजार यहां मौजूद है। बताया जाता है कि सन 1905 में आए भीषण सैलाब ने पूरे शहर को तबाह कर दिया था। उस समय न तो सड़कें थीं और न ही यमुना नदी पर कोई बांध। पानी पूरे शहर में भर गया था, लेकिन पीर की मजार की हद तक पानी नहीं पहुंचा। तभी से यह स्थान लोगों के अकीदत और विश्वास का प्रतीक बना हुआ है। बाढ़ के बाद लोग लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर बस गए, लेकिन मजार आज भी वहीं स्थित है और हर साल पांच बार मेला आयोजित होता है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment