कैराना। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक कैराना के मोहल्ला अफगानान में नगर अध्यक्ष तोफीक सिद्दीकी के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें सेक्टर कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जाटव ने विश्वास जताया कि अगर दलित और मुस्लिम समुदाय के जनाधार में वृद्धि हुई, तो प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने में कोई रुकावट नहीं होगी।
जाटव ने कहा, "आगामी 2027 में बहन कुमारी मायावती एक बार फिर सत्ता में आएंगी। हम सभी कार्यकर्ता 2007 की तरह मेहनत करने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि हाल के समय में लोगों में बीजेपी सरकार के प्रति असंतोष बढ़ा है, और इस असंतोष का फायदा उठाकर बसपा सभी वर्गों को एकजुट करके सत्ता में वापसी करेगी।
संपूर्ण बैठक के दौरान सरफराज राईंन ने कहा, "सेक्टर कमेटी का गठन 2007 वाली नीतियों के आधार पर किया जा रहा है। दलितों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय भी अब बसपा के साथ जुड़ता जा रहा है।" इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन के साथ काम करती है, जो कि कार्यकर्ताओं को और अधिक प्रेरित करता है।
नगर अध्यक्ष तोफीक सिद्दीकी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "हम सभी बसपा के साथ हैं और बसपा की सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
बैठक में मुख्य मण्डल प्रभारी सरफराज राईंन, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जाटव, महासचिव हरपाल सिंह, विधानसभा प्रभारी डाक्टर ब्रजपाल सिंह, सचिव वीर सिंह मालेन्डी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार जयंत, और अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने योगदान देने का संकल्प लिया। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment