शामली। पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई हैं। 10वीं तथा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर उपलब्ध हैं जिसके अंतर्गत वे विभन्न तकनीकी क्षेत्रों में डिप्लोमा प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य की सुद्रढ़ नीवं रख सकते हैं। दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक एम०एम०आई०टी० शामली के प्रधानाचार्य तथा स्टाफ द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के स्कूल, कॉलेजों में पंहुचकर प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा हैं। संस्था के प्रधानाचार्य श्री नवीन कुमार जी ने वार्ता में बताया कि एम०एम०आई०टी० में तीन ब्रांच मैकेनिकल, फ़ूड टेक्नोलॉजी तथा पेपर एंड पल्प टेक्नोलॉजी संचालित हो रही हैं।इन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाता हैं। अनेक कंपनिया हर वर्ष संस्था चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य को स्वर्णिम बनाने की और अग्रसर है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment