नगर पंचायत ने डोर टू डोर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

शामली थानाभवन। थानाभवन नगर पंचायत ने डोर टू डोर होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान चलाया।भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के आदेशानुसार थानाभवन के हर वार्ड के प्रत्येक घर पर जाकर स्वच्छता के प्रति निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नगरवासियों से अपने घर से निकलने वाले गीले कूड़े को हरे डस्टबिन व सूखे कूड़े को नीले डस्टबिन मे संग्रहित करने व निकाय की कूड़े गाड़ी को देने के लिए निरन्तर प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही अपने घर से निकलने वाले गीले कूड़े से स्वंय खाद्य बनाए जाने व घर मे लगे फूल पौधों मे उसका प्रयोग करने के बारे मे समझाया भी जा रहा है।जिसमे नगर पंचायत थानाभवन के सफाई मित्र द्वारा बताया गया कि नगर के कुछ घरों से किसी भी प्रकार का कूड़ा नहीं दिया जा रहा है। जिसके क्रम मे 13 अप्रैल को वार्ड 11 चौधरान निवासी ठाकुर अमर सिंह व रविवार को वार्ड 10 सरस्वती विहार के निवासी धारा सिंह के घर पर जा कर उनसे इस विषय मे बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह 2022 से अपने घर का कूड़े का निस्तारण स्वयं से कर रहें है। अपने घर से निकलने वाले गीले कूड़े से खाद्य बनाकर अपने ही घर मे लगी बागबानी मे उसका उपयोग कर रहें है और सूखे कूड़े का उपयोग करके कुछ आकृषक सजावती चीजे पुराने डब्बे आदि का गमला बनाकर उसमे फूल पौधे लगाकर उसका उपयोग कर लेते है। बाजार से सामान लाने के लिए अपने घर से कपडे का थैला लेकर जाना आदि पोलोथिन का पूर्ण बहिष्कार आदि जैसे कार्य रहें है। नगर थानाभवन के हर वार्ड मे लगभग 7 से 15 घर ऐसे है जो अपने गीले कूड़े से स्वयं खाद्य बनाकर अपने ही घरों मे लगे फूल के पौधों मे उसका उपयोग कर रहें है। जैसे आप सभी जानते है कि हमारा कूड़ा हमारी जिम्मेदारी के अंतर्गत नगर थानाभवन मे ऐसे भी परिवार है जो इतना उत्कृष्ट कार्य कर भी रहें है और सभी को ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित भी कर रहें है। नगर पंचायत थानाभवन ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिवारों की प्रशंशा करती है और साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी से अपील भी करती है कि अपने घरों गलियों मे गन्दगी न होने दे और अपने आस पास सफाई रखें। अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को निकाय की कूड़े गाड़ी मे ही दे और स्वच्छ भारत मिशन मे अपना अमूल्य योगदान देते रहें। इस अभियान में नगर पंचायत थानाभवन से मनीष कुमार, फैजान उमर पाशा, सागर, काला, सचिन, रिंकू आदि कर्मचारी मौजूद रहें। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment