संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का फांसी लगा शव मिला

थानाभवन नगर में एक युवती का संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगा शव मिला है। घर के पखे से शव लटका मिला। परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाभवन नगर के मोहल्ला शाहविलायत में स्थित बेरी बाग निवासी 23 वर्ष खुशी उर्फ खुशबू पुत्री इमामुद्दीन का फांसी लगा शव उसके घर के पखे से लटका मिला। खुशी घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी जबकि अन्य परिजन घर के निचली मंजिल पर सो रहे थे प्रातः जब खुशी के भाई दिलदार बहन आरजू ने खुशी को घर जाकर देखा तो खुशी का पंखे से लटका हुआ शव मिला। शव लटका देख भाई ने शोर मचाया तो आस पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर परिजनों ने खुशी की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि गत कुछ माह पूर्व हुए विवाद के चलते दो पक्षों में मुकदमा चल रहा था जिसमें खुशी वादी है जिस पर लगातार दबाव बनाया गया था। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया इस दौरान पुलिस को परिजनों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। बामुश्किल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment