बदलूगढ़ में विद्यालय को मारूति पेपर मिल की ओर से 12 पंखों का मिला उपहार

कैराना । भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए कस्बे के बदलूगढ़ प्राथमिक विद्यालय को मारूति पेपर मिल के निदेशक अतुल बंसल ने 12 छत के पंखे उपहार में दिए हैं। ये पंखे समाजसेवी और पूर्व विधायक, पूर्व चेयरमेन राजेश्वर बंसल के पुत्र की पहल के तहत दिए गए हैं। 

गर्मी से राहत मिलने को लेकर स्कूल के बच्चों और समस्त स्टाफ में खुशी का माहौल है। पंखों की सौगात से बच्चों को पढ़ाई में सुविधा होगी, जिससे वे आराम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इस पहल के लिए बच्चों और स्टाफ ने अतुल बंसल का दिल से आभार व्यक्त किया है।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बताया कि अतुल बंसल के पिता, राजेश्वर बंसल, अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत जरूरतों पर खर्च करते हैं। उन्होंने कहा, "अतुल बंसल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको प्रधानाध्यापक राकेश सैनी जैसे शिक्षक मिले हैं।"

अतुल बंसल ने आगे कहा, "एक छोटे से गाँव में ऐसा सरकारी स्कूल जो प्राइवेट स्कूल को भी मात देता है, आपके लिए तैयार किया गया है। यहाँ आपकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाता है और समय-समय पर उसे पूरा किया जाता है। मैंने बहुत से सरकारी स्कूल देखे हैं, लेकिन ऐसा सरकारी स्कूल नहीं देखा। आप केवल मन लगाकर पढ़ाई करें, बाकी सब अपने आप हो जाएगा।"

बच्चों और स्टाफ ने इस तरह की सकारात्मक पहल के लिए अतुल बंसल का आभार व्यक्त किया, जो शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। इस सामुदायिक मदद ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है और शिक्षा के प्रति एक नई उत्साह का संचार किया है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment