कैराना (शामली)। कांग्रेस पार्टी की मज़बूती और संगठन विस्तार के लिए रविवार को कैराना में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कांग्रेस के जुझारू नेता सलमान राणा की अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश एवं ज़िला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे और कांग्रेस को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश शर्मा, पश्चिम प्रदेश महासचिव प्रशासनिक सेवादल, ने कहा कि “आज कैराना में जिस जोश और एकजुटता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं, उसका श्रेय सलमान राणा को जाता है। उन्होंने युवाओं को जोड़ने और संगठन को मज़बूत करने में जो अथक मेहनत की है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।”
इसी दौरान शामली जिले के संगठन प्रभारी शमशेर खान ने भी सलमान राणा की सराहना करते हुए कहा कि “सलमान राणा कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, जिन्होंने हमेशा पार्टी को प्राथमिकता दी है। उनकी नेतृत्व क्षमता और संघर्षशील छवि से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह पैदा हुआ है।”
बैठक में यह भी तय किया गया कि कांग्रेस को जिले की हर विधानसभा सीट पर मज़बूती के साथ चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
इस अवसर पर फरमान अंसारी (मीडिया प्रभारी), ओवैस अल्वी (बाबरी), रिहान समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सलमान राणा के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कैराना और शामली ज़िले में कांग्रेस का संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा।
बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment