थानाभवन, शामली (उत्तर प्रदेश)।
थानाभवन नगर के दिल्ली–सहारनपुर नेशनल हाइवे पर कैलाश धाम कॉलोनी स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने मनमोहक स्वरूप से सभी का दिल जीत लिया।
कक्षा प्ले के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर मंच पर अपनी अदाओं से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं केजी कक्षा के बच्चों ने यशोदा, देवकी, वासुदेव और सुदामा का रूप धरकर जन्माष्टमी के महत्व को जीवंत किया। कक्षा पहली के बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें सीनियर ग्रुप के छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर बोर्ड सजाकर यह संदेश दिया कि किस प्रकार हमारे वीर सैनिकों ने बलिदान देकर देश को स्वतंत्र कराया। प्रतियोगिता में राणा सांगा हाउस ने प्रथम, अशोका हाउस ने द्वितीय, शिवाजी हाउस ने तृतीय और तानाजी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,
“जन्माष्टमी का पर्व हमें अच्छे कर्म करने और बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए प्रेरित करता है। सुखी और समृद्ध जीवन के लिए हमें भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं और सुझावों का पालन करना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने बच्चों के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल में हुआ।
रिपोर्ट: पंकज उपाध्याय
स्रोत: समझो भारत – राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 थानाभवन, शामली, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment