श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने जब कार्रवाई की तो आरोपी की पहचान दीपक कुमार सैनी, निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर, के रूप में हुई। जांच में खुलासा हुआ कि यह व्यक्ति कभी कलयुग का भगवान शिव तो कभी श्रीकृष्ण बनकर भीड़ में घुल-मिल जाता था। धार्मिक पोशाक और नकली आभा के सहारे यह भोले-भाले लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चियों, का विश्वास जीत लेता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिलाओं और बच्चियों को प्रसाद व आशीर्वाद के बहाने अपने पास बुलाता और फिर अश्लील हरकतें करता था। यही नहीं, आरोपी थाना श्यामपुर में पोक्सो एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं वाले एक मुकदमे में फरार चल रहा था।
इस शातिर को पकड़ने में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में निरीक्षक अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी नरेंद्र बिष्ट, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक पवन डिमरी, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान, हेड कांस्टेबल प्रेम, कांस्टेबल नरेंद्र, वसीम, अनिल रावत और राजवीर सिंह शामिल रहे।
पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि उसके जाल में फंसी और भी पीड़ित महिलाएं व बच्चियां सामने आ सकती हैं। यह मामला इस बात का सबूत है कि धार्मिक आवरण में छिपे अपराधियों से सावधान रहना कितना जरूरी है।
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment