नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने 757 वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर की अहम बैठक...

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स की तैयारियों के लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के कार्यालय पर बैठक की गई। जिसमें सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, वक़्फ़ बोर्ड सीईओ सय्यद सिराज उस्मान ,दरगाह प्रबंधक रजिया,नगर ईओ कुलदीप सिंह चौहान और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उर्स में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था,के साथ साफ़-सफ़ाई पेयजल,चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।और उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा की देश-विदेश से आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।और कहा कि पिरान कलियर उर्स एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है,जिसमें सभी वर्ग से लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं,अतः सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की जाएं और समस्त अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण तत्परता के साथ करें।इस दौरान समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए रुड़की से तसलीम अहमद की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment