डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विचार संगोष्ठी: “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के संकल्प का पुनः स्मरण

✍️ शौकीन सिद्दीकी | समझो भारत
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान

शामली।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् और अखंड भारत के समर्थक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज नगर मंडल भाजपा, शामली द्वारा एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी नगर पालिका परिषद, शामली के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

🔹 मुख्य अतिथि का ओजस्वी संबोधन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रूबी चौधरी (क्षेत्रीय महामंत्री, पिछड़ा मोर्चा) रहीं, जिन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रनिष्ठ जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा –

“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश की एकता और अखंडता की नींव है। उनका नारा ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे’ आज भी भारत के आत्मगौरव का प्रतीक है। ऐसे महापुरुष का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत प्रेरणास्रोत है।”

🔹 विचारों से हुई ऊर्जा का संचार

संगोष्ठी में मंच को अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:

  • श्री सचिन जैन (जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा)
  • श्री सुखचैन वालिया (जिला कोषाध्यक्ष)
  • श्री सतीश धीमान (नगर मंडल अध्यक्ष)

इन सभी वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की राष्ट्रसेवा, विचारधारा और उनके संघर्षपूर्ण जीवन की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रसेवा में समर्पित होने का आह्वान किया।

🔹 भावनात्मक वातावरण और अनुशासित संचालन

कार्यक्रम का संचालन बेहद प्रभावशाली ढंग से सभासद श्री रोबिन गर्ग ने किया। उनकी संचालन शैली ने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा और अनुशासन का संचार बनाए रखा।

🔹 उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता

कार्यक्रम में भाग लेने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
पंकज गुप्ता (सभासद), दीपक सैनी, सोनू चावला, आर्य जी, राजदीप जी, राजू मेम्बर, ब्रजमोहन शर्मा, स्नेहलता गर्ग, रितेश मित्तल, वरुण सांगल, सत्यपाल सिंह और राजकुमार बलियान सहित अनेक नगर मंडल कार्यकर्ता।

🔹 समापन: भारत माता की जय

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ हुआ। पूरे सभागार में देशभक्ति की गूंज रही, और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित यह संगोष्ठी एक बार फिर उनके विचारों को जीवंत करने में सफल रही।


📰 #SamjhoBharat
📞 रिपोर्टिंग संपर्क: 8010884848
📍 स्थान: नगर पालिका परिषद सभागार, शामली
📅 तारीख: 6 जुलाई 2025

👉 राष्ट्र निर्माण में प्रेरणा बनते ऐसे आयोजन, युवा पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का कार्य करते हैं।

No comments:

Post a Comment