समाज सेवा और सौहार्द का प्रतीक बना जोगी समाज भाइचारा संगठन, दरोगा शहजाद अली का हुआ भव्य सम्मान
कांधला। जोगी समाज भाइचारा संगठन के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में संगठन के मुख्य जनक दरोगा जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी शहजाद अली को समाज में उनके योगदान, सेवा भावना एवं एकता के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान जनता रसोई अध्यक्ष सलीम कांधला एवं मुस्लिम जोगी समाज द्वारा प्रदान किया गया।
समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हाजी जाकिर मेरठ, चौधरी पाके मेरठ, चौधरी शहजाद मेरठ, राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान राजा, प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली कैराना, अज़हर अफजाल बुटराडा, चौधरी गुलज़ार भूरा, चौधरी असलम तिलबेगमपुर तथा मास्टर इंतजार किटोर सहित समाज के अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह में अफरोज बादशाह सलामत कांधला सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक रूप से पुष्पमाला पहनाकर व स्वागत गीतों के साथ सम्मान किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि जोगी समाज भाइचारा संगठन समाज के उत्थान, एकता और भाईचारे को बढ़ाने में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं।
समाज सेवा के इस मंच ने यह सिद्ध कर दिया कि जब संगठन संकल्पित होता है, तो समाज में सौहार्द, सम्मान और सहयोग की भावना स्वतः विकसित होती है। जोगी समाज भाइचारा संगठन का यह प्रयास निश्चित ही एक अनुकरणीय उदाहरण है।
रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment