स्थान: दीपक पैलेस, रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर
आयोजक: वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच, मुजफ्फरनगर
अवसर: सतगुरु कबीर साहेब जी का 628वां प्राकट्योत्सव
एकता, शिक्षा और सम्मान की मिसाल बना यह आयोजन
कोरी समाज की प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच मुजफ्फरनगर के बैनर तले दीपक पैलेस में बड़े ही गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। यह आयोजन सतगुरु कबीर साहेब जी के 628वें प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर किया गया।
उद्देश्य:
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरी समाज के होनहार छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों एवं नवचयनित युवाओं को समाज के समक्ष सम्मानित कर प्रेरणा देना था।
छात्रों का सम्मान – उज्जवल भविष्य की नींव
कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, शील्ड एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। यह कदम बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला था।
नवचयनित युवाओं और बुजुर्गों का सम्मान
इस अवसर पर हाल ही में नौकरियों में चयनित युवाओं को भी सम्मानित किया गया, जो कि समाज के लिए एक उदाहरण बनकर उभरे हैं। साथ ही, समाज के उन बुजुर्गों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने जीवनभर समाज के लिए योगदान दिया।
मुख्य अतिथियों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ओम कुमार (अपर जिला जज) एवं श्री मयंक वर्मा (डिप्टी कमिश्नर) उपस्थित रहे।
श्री ओम कुमार ने अपने संबोधन में कहा:
“शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है। समाज के हर बच्चे को मेहनत करके उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए ताकि वह समाज के उत्थान में योगदान दे सके।”
श्री मयंक वर्मा ने बच्चों को कोरी समाज का भविष्य बताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
वरिष्ठ अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे:
- श्री बालक राम बासयान (पीसीएस)
- ब्रह्म सिंह एडवोकेट, अध्यक्ष जिला बार संघ कैराना
- डॉ. संगीता वर्मा, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट
- मुकेश कोरी, जज फोरम
- एस.के. वर्मा
- इंस्पेक्टर सत्यानंद जी
- आर.के. वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी, नई दिल्ली
इन सभी अतिथियों ने समाज को एकजुट और शिक्षित बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम की विशेषताएं
- 100 से अधिक बुजुर्गों को सम्मान
- भारी संख्या में उपस्थिति – आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, दिल्ली, बिजनौर जैसे क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों की सहभागिता
- कार्यक्रम संचालन: मोहित कुमार कोरी एडवोकेट
- कार्यक्रम अध्यक्षता: श्री सदन पाल कोरी जी
समाज की एकजुटता का प्रतीक
कार्यक्रम में जितेंद्र कोरी, धर्मेंद्र कोरी, रजनीश कोरी, मोहनलाल कोरी, रोहित कोरी, राकेश कोरी, सुखबीर कोरी, अनिल पटवारी, मुकेश कोरी, सोमेंद्र कोरी, अंशुल कोरी सहित समाज के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
निष्कर्ष:
यह आयोजन कोरी समाज के लिए प्रेरणादायक और ऐतिहासिक रहा। ऐसे समारोह समाज को नई दिशा देने में सहायक होते हैं और यह संदेश देते हैं कि एकजुटता, शिक्षा और सम्मान ही किसी भी समाज की असली पहचान होते हैं।
✍️ प्रस्तुति: वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच, मुजफ्फरनगर
लेखक - डॉ0 नीरज कुमार
No comments:
Post a Comment