कुरान-ओ-हदीस सवालो जवाब का कंपटीशन एग्जाम हुआ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के गांव बिड़ौली सादात में बुधवार को शिया समुदाय के द्वारा इमाम बारगाह में लड़कियों का एग्जाम कराया गया और लड़कों का एग्जाम पूर्व प्रधान फजल अली की कोठी में कुरान-ओ-हदीस पर सवालो जवाब कंपटीशन एग्जाम का प्रोग्राम आयोजित किया गया।

*एग्जाम का आयोजन*

इस कंपटीशन में कुरान-ओ-हदीस को लेकर बच्चों से सवाल जवाब का एग्जाम कराया गया। इस कम्पटीशन में थानाभवन, जलालाबाद, कैराना, गंगेरू, गाजीपुर, चौसाना आदि बाहर से आए लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। कुल 65 बच्चों ने इस एग्जाम में भाग लिया, जिनकी आयु 10 साल से लेकर 25 साल तक थी।

*रिजल्ट की घोषणा*

इस एग्जाम का रिजल्ट 25 जून को घोषित किया जाएगा। इस कंपटीशन में जो बच्चा सवाल जवाब देने में फर्स्ट आएगा, उसको कुरान ए मजीद किताब और ₹3000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सेकंड बच्चों को चौदह सितारे किताब और ₹2000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा, और थर्ड बच्चों को तोजाइल मसाइल किताब और ₹1000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

*एग्जाम के दौरान मौजूद लोग*

एग्जाम कंपटीशन के दौरान मौलाना खुर्शीद आलम गंगेरू, मौलाना रेहीसुल हसन कैराना, तंजीम जेहरा देहरादून, कनीज मेहंदी मुजफ्फरनगर, सबा जैदी गाजीपुर, फजल अली जैदी साहब और अन्य लोग मौजूद थे। समझो भारत से शाकिर अली 

No comments:

Post a Comment