कैराना (शामली)। हरियाणा के सफीदों निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र तोमर इन दिनों अपने अनोखे और प्रेरणादायक जनजागरूकता अभियान को लेकर सुर्खियों में हैं। “नशा मुक्त हरियाणा” का संकल्प लेकर उन्होंने अपने हाथों से बुग्गी खींचते हुए सफीदों से हरिद्वार तक की यात्रा प्रारंभ की है। इस यात्रा का अंतिम पड़ाव चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास होगा, जहां वह गंगाजल अर्पित कर प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की अपील करेंगे।
रविवार को जब उनकी यह ऐतिहासिक यात्रा कैराना पहुंची, तो नगरवासियों, समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नगर सीमा पर जैसे ही रविंद्र तोमर पहुंचे, लोग हाथों में तिरंगा और नशा विरोधी स्लोगन लिए उनकी अगवानी में उमड़ पड़े। फूल मालाएं पहनाकर और जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने उनके साहस और संकल्प की मुक्त कंठ से सराहना की।
रविंद्र तोमर ने इस मौके पर कहा, “यह यात्रा मेरे लिए कोई प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक तपस्या है। मैं हरियाणा के युवाओं को नशे की गर्त से निकालकर उन्हें एक स्वस्थ और स्वाभिमानी जीवन की ओर ले जाना चाहता हूं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर मैं चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचूंगा, ताकि वहां गंगाजल अर्पित कर नशा मुक्त गांवों के लिए सरकार को धन्यवाद दे सकूं और आगे के लिए एक नई प्रेरणा दे सकूं।”
यह यात्रा सफीदों (हरियाणा) से शुरू होकर कैराना (उत्तर प्रदेश), फिर हरिद्वार (उत्तराखंड) होते हुए चंडीगढ़ तक पहुंचेगी। यात्रा में उनका पूरा ध्यान युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने और समाज में सकारात्मक संदेश देने पर केंद्रित है।
कैराना में लोगों ने इसे सामाजिक जागरूकता की एक बड़ी मिसाल बताया। युवाओं में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कई लोगों ने तोमर के साथ मिलकर नशा न करने की शपथ भी ली। समाजसेवियों का कहना है कि आज के समय में जब युवा नशे की चपेट में आकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं, ऐसे में रविंद्र तोमर का यह प्रयास न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक भी है।
रविंद्र तोमर की यह यात्रा सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग उनके संकल्प, संघर्ष और समर्पण की खुलकर सराहना कर रहे हैं। उनके इस प्रयास को देशभर से समर्थन मिल रहा है और यह यात्रा अब एक जनआंदोलन का रूप लेती जा रही है। "समझो भारत" से गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment