बडौत।तहसील में शुक्रवार को सभी वकीलों ने रजिस्ट्री विभाग निबंधन ,दस्तावेज लेखकों तथा अधिवक्ताओं के सार्वजनिक निजी भागीदारी व्यवस्था यानि पीपीपी माडल लागू करने से किसी का भी भला नहींं होने वाला, इसलिए सरकार इसे जितना जल्दी हो वापस लेने की घोषणा करे। वहीं पीपीपी के विरोध में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की अधिवक्ताओं ने समस्त अपने चेंबर आज बंद कर दिए और तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए धरने पर सभी अधिवक्ताओं दस्तावेज लेखकों ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया धरने को सभी अधिवक्ताओं ने संबोधित। किया इसके बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना देते हुए।हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि ,अगर सरकार ने फिर भी ऐसा किया ,तो देश भर में हड़ताल की जाएगी।इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा अधिवक्ताओं को बेरोजगारी की तरफ धकेला जा रहा है। अगर पीपी पी.लागू की गई तो न जाने कितने लोग बेरोजगारी की तरफ चले जाएंगे। तहसील परिसर में तहसील के समस्त अधिवक्ताओं दस्तावेज लेखकों टाइपिंगो चेंबर के मुन्शियों ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि, इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से सतपाल मान एडवोकेट आनंदपाल तोमर धर्मवीर सिंह तोमर ईश्वर सिंह हिलवाडी वीरेंद्र चौहान विनोद जैन सागर तोमर पवन कुमार एडवोकेट हरेंद्र तोमर अमित वशिष्ट पुष्पेंद्र कुमार प्रदीप कुमार दीपक राठी विनोद मान गुनेन्द्र गुप्ता अश्वनी शर्मा हरिओम शर्मा अश्वनी कुमार सतपाल पवार गुलसहनवर राकेश विश्वकर्मा संतोष शर्मा हेमंत कुमार विकास कुमार एडवोकेट के अलावा काफी संख्या में समस्त अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया। नदीम कुरैशी की रिपोर्ट बागपत बड़ौत
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment