शामली। जसाला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक एम०एम०आई०टी०, शामली में एस.के. ग्रुप के सहयोग से एक ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के अंतिम वर्ष के 21 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभाग करने वाले 18 विद्यार्थियों का चयन एस.के. ग्रुप द्वारा किया गया। यह प्लेसमेंट ड्राइव एस.के. ग्रुप के प्रतिनिधि श्री विष्णु जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नवीन कुमार जी ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष मैकेनिकल श्री अमित गौतम जी,श्री लोकेश कुमार, जसवीर सिंह, सुभाष चंद्र, ललित कुमार एवं श्रवण कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।संस्थान द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की रोजगारोन्मुख गतिविधियाँ आयोजित किए जाने की योजना है, जिससे विद्यार्थियों को उद्योगों से सीधे जुड़ने का अवसर प्राप्त होता रहे।ज़िला ब्यूरो शौकीन सिद्दिकी शामली /कैमरामैन रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment