कैराना, शामली। हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पानीपत के सेक्टर-13/17 क्षेत्र से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 13 मई 2025 को की गई। आरोपी की पहचान नौमान इलाही (28) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे का निवासी है। हरियाणा पुलिस के मुताबिक, नौमान पाकिस्तान में मौजूद एक संदिग्ध आतंकी इकबाल के संपर्क में था और वह वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था।
संदिग्ध गतिविधि के बाद गिरफ्तारी पुलिस ने नौमान इलाही के मोबाइल नंबर से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक करने के बाद उसे हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि नौमान इलाही मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है और पानीपत में एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया है कि उनकी सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) यूनिट आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है,बहन के पास आया, फैक्ट्री में की नौकरी मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय नौमान इलाही उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का निवासी है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है, जो यहां हॉली कॉलोनी में रहती है। नौमान भी अपनी बहन के पास ही रह रहा था। पानीपत आने के बाद उसने सबसे पहले सेक्टर 29 स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी की थी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जांच में आया नाम पानीपत पुलिस सूत्रों के अनुसार, 6-7 मई की रात भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।ज़िला ब्यूरो शौकीन सिद्दिकी
कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment