सामने आया प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को धमकी देने वाला आरोपी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी को धमकी देने वाला आरोपी सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस के बुलावे पर करीब 15-20 लोगों को साथ लेकर आरोपी युवक थाने पहुंचा तो पुलिस अफसरों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन कोतवाली अकेले पहुंचे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि यदि गलती की है तो शिव चौक पर खड़ा होकर आरोपी माफी मांगे, नहीं तो पुलिस जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे। 
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को 14.05.2025 को समीर निवासी अम्बा विहार ने मिलकर अपनी समस्या बताते हुए परिवार की रोजी रोटी बचाने के लिए मदद मांगी थी। समीर को कुछ लोग शिव चौक पर साइकिल पर फूल माला बेचने से मना करते हुए धमका रहे थे, जबकि उसके पिता और दादा यही पर 35 साल से यह काम करते रहे हैं। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने समीर को न्याय का भरोसा दिलाकर पुलिस और सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दिनांक 16.05.2025 को उनके पास मोबाईल नम्बर 9045223000 से फोन किया गया। कॉल बैक किया तो युवक ने उनको धमकी देते हुए कहा कि मुस्लिम परिवार की मदद की तो अंजाम भुगतना होगा। इसी को लेकर उन्होंने शहर कोतवाली में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी युवक कशिश पुत्र चमनलाल निवासी गांधी कालोनी है। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया था और पूछताछ की। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और आरोपी पक्ष के बीच वार्ता कराई गई, पुलिस ने मामले में पहले आरोपों की जांच करने की बात कहकर आरोपी युवक को वहां से जाने दिया।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सुबह थाने से फोन आया था कि आरोपी को कोतवाली बुला लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच यहां पर वार्ता कराई गई है। आरोपी पक्ष ने ऑडियो रिकॉर्डिंग को कटिंग कर पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। इसमें हमने मांग की है कि शहर कोतवाली पुलिस मामले की पूरी जांच करे। हमें सीधे तौर पर आरोपी ने धमकी दी है, इस प्रकरण को लेकर पूरी साजिश सामने आनी चाहिए। अगर आरोपी को गलती महसूस हो रही है तो वो शिव चौक पर खड़ा होकर खेद जताये तो हम कार्यवाही नहीं करेंगे, लेकिन यदि ये लोग दबंगता दिखाते हैं तो हमने मांग की है कि पुलिस हमारी शिकायत पर कानून के अनुसार अपनी जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करे और उन पर मुकदमा दर्ज किया जाये। यदि पुलिस इस प्रकरण में कार्यवाही नहीं करती है तो हमें मजबूर होकर संगठन के साथ कोतवाली में ही धरना देना पड़ेगा। हम इन लोगों की धमकियों से डरेंगे नहीं, पीड़ित चाहे कोई भी व्यक्ति हो, यदि धर्म के आधार पर किसी को परेशान किया जायेगा तो हम उसकी लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। समाज में छिपे ऐसे लोग जो धर्म आधारित उत्पीड़न करते हुए समाज में वैमनस्यता फैलाते हैं, वो भी हमारी नजरों मेें पहलगाम टेरर अटैक में शाामिल आतंकियों से कम नहीं हैं। जैसे हमारे जनपद में धर्म पूछ कर किसी गरीब  का रोजगार खत्म करने का प्रयास किया है हमने आज भी दो टूक कह दिया है कि यदि शिव चौक पर साइकिल पर फूल माला बेचने वाला समीर हटाया जायेगा तो फिर पूरा शिव चौक अतिक्रमण मुक्त होगा। कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करेगी।

No comments:

Post a Comment