कैराना। सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया, जिसमें भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा प्रसिद्धि ने 97% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न सिर्फ माता-पिता बल्कि शिक्षकों और विद्यालय का मान बढ़ाया।
द्वितीय स्थान पर अर्पण सैनी ने 90.2% अंक प्राप्त किए, जबकि तीसरे स्थान पर अब्दुल रहमान ने 86.6% अंकों के साथ अपनी जगह बनाई। इसी प्रतिशत के साथ राबिया भी चौथे स्थान पर रहीं। पांचवां स्थान कंगना चौहान ने 85% अंकों के साथ हासिल किया।
इस वर्ष भी स्कूल में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा, जो विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता और प्रेरणादायी वातावरण को दर्शाता है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे अपनी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फैसल कुरैशी ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं प्रधानाचार्य नोशाद अली ने छात्रों को निरंतर मेहनत करते रहने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment