भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के शामली जिलाध्यक्ष अजय बावरा के पिता चंद्रपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय हरि राम निवासी बड़ी ऑल , गऊ शाला रोड शामली का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया वो 76 वर्ष के थे । पत्रकार अजय बावरा के पिता के देहांत की खबर सुनकर पत्रकार जगत में शोक की लहर है। आज भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन के शामली कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया , सभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम , पत्रकार शौकीन सिद्दीकी, पत्रकार नदीम चौहान, गुलवेज आलम, रियासत अली, सहित दर्जनों पत्रकार शामिल हुए
🙏llशोक व्यक्तll🙏
शामली के पत्रकारों ने पत्रकार अजय बावरा के पूज्नीय पिताजी के स्वर्गवास होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की की दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दें इस अवसर पर अरविंद कौशिक मनोज पवार प्रवीण निरवाल शौकीन सिद्दीकी सुमित कौशिक अजीत श्रीवास्तव सूरज कौशिक मनोज कुमार नवीन जैन भानु प्रताप उपाध्याय आदि ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment